भारतीय संस्कृति एक ऐसी संस्कृति है जिसमें छोटी-छोटी घटनाओं को शुभ अशुभ के साथ जोड़कर देखा जाता है। इसी क्रम पर व्यक्ति की आंख फड़कने को भी भविष्य में होने वाली विभिन्न घटनाओं से जोड़कर देखा जाता है।
आप सभी की आंख भी कभी ना कभी तो फड़की होगी या फिर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि तेरी आंख फड़क रही है मतलब जीवन में सुख या दुख का आगमन होने वाला है।
तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी आंख फड़कने का मतलब क्या होता है।
इसके लिए हम सबसे पहले आपको बता दें कि स्त्री और पुरुष में आंख फड़कने में अलग अलग अर्थ निकाले जाते है।
दाईं आंख फड़कने का अर्थ
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि यदि मनुष्य की दाईं आंख फड़क रही है तो उसके क्या अर्थ होते हैं।
दाहिनी आंख के फड़कने का अर्थ:
- यदि पुरुष की दाहिनी आंख का निचला पलक फड़कता है तो यह अशुभ हा घटना का संकेत देता है। वहीं यदि पुरुषों की दाई आंख का ऊपर का फलक फड़कता है तो यह पदोन्नति की ओर संकेत कर रहा होता है।
- दूसरी ओर यदि महिला की दाहिनी आंख फड़क रही होती है तो यह किसी अशुभ घटना का संकेत दे रही होती है। इसका अर्थ होता है कि उसके परिवार में क्लेश उत्पन्न होने वाला है या फिर उसके किसी कार्य के बिगड़ने की संभावना है।
- दाहिनी आंख का फड़कना मां लक्ष्मी के आने का भी संकेत है।
- यदि पुरुषों की दाहिनी आंख फड़कती है तो इसका अर्थ है कि जो सपने में काफी समय से देख रहे हैं वह पूरा होने का समय आ गया है।
- यहाँ पर एक नज़र मांगलिक होने के फायदे पर भी डालें
बायीं आंख फड़कने का अर्थ:
- यदि किसी स्त्री की बाई आंख फड़क रही है तो इसका मतलब है कि उसे जल्द ही सुख और शांति की प्राप्ति होने वाली है।
- वही यदि किसी स्त्री की दाहिनी आंख फड़क रही है तो इसका मतलब है कि उसका स्वास्थ्य खराब होने वाला है।
- पुरुषों की बाई आंख फड़कना मतलब अशुभ होता है ऐसा कहा जाता है कि जब पुरुषों की बाई आंख फड़कती है तो उसके साथ कुछ बुरी घटना घटित होने वाली है। इसीलिए पुरुषों को कहा जाता है कि यदि उनकी बाई आंख फड़क रही है तो वह सतर्क रहे।
दोनों नेत्रों का साथ फड़कना:
पहले आपको बता दें कि दोनों आंखों के साथ फड़कने का अर्थ महिलाओं और पुरुषों के लिए एक सा रहता है।
- जब आपकी दोनों आंखें एक साथ फड़कने लगे तो समझ जाइए कि आपकी मुलाकात किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से होने वाली है।
आज के इस लेख में हमने आपको आंख फड़कने के विभिन्न अर्थ बताएं। हमने आपको इसके वैज्ञानिक और ज्योतिष शास्त्र से संबधित दोनों ही कारण बताएं। याद रखें यह जानकारी विभिन्न लोकोक्तियों और जन मानस द्वारा दी गई जानकारी हैं। किसी भी बात पर विश्वास करने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
यहां पर आपके द्वारा आंख फड़कने पर मिलने वाले अच्छे बुरे संकट के बारे में जानकारी दी गई है हम जानना चाहते हैं कि क्या यह जानकारी वाकई में पूरी तरह सही है ??
आज सुबह से ही मेरी दाहिनी आंख फड़क रही है जैसा कि अपने यहां पर बताया है की दाहिनी आंख के फड़कने का अर्थ कुछ अच्छा होता है दाहिनी आंख फड़कना मतलब शुभ संकेत यदि शाम तक मुझे कोई ऐसी अच्छी न्यूज़ आती है मेरी जिंदगी से जुड़ी तो मैं आपको यहां पर जरूर बताऊंगा अपना अनुभव अवश्य शेयर करूंगा।
सुबह से मेरी बाई आंख फड़क रही है क्या मुझे किसी तरह का कोई बुरा संकेत मिलने वाला है ??
क्या वाकई में आंखों का फड़कना अच्छा या बुरे संकेत का प्रतीक होता है ??
लगातार 2 दिन से मेरी दाहिनी आंख फड़क रही है मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या घटना घटने वाली है मेरे जीवन में आज सुबह ही मेरा स्कूटर खराब हो गया रास्ते में बंद पड़ गया जैसा कि हमने यह पढ़ा था की दाहिनी आंख फड़कने के फायदे होते हैं लेकिन इसमें तो मेरा नुकसान हो गया ऐसा क्यों हुआ कृपया हमें जानकारी दें ??
क्या आपके द्वारा बताई गई आंख फड़कने के बारे में जानकारी पूरी तरह से सही है या फिर यह सिर्फ एक अनुमान मात्र है क्योंकि 2 दिन से मेरी दाहिनी आंख का ऊपर वाला हिस्सा सड़क रहा है तो क्या यह मेरे लिए अच्छे संकेत है तो यदि हैं तो हमें कब तक पता चलेगा कि यह हमारे लिए अच्छे संकेत थे ??
सुबह से मेरी बाई आंख फड़क रही थी लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था मेरे साथ क्या बुरा होने वाला है ऑफिस आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया इसकी वजह से मुझे चोट लग गई क्या यही वह संकेत था जिसकी वजह से मेरी बाई आंख फड़क रही थी क्या इसी प्रकार के संकेत हमें आंखों के फड़कने से मिलते हैं
क्या वाकई में आंख फड़कने से हमें जीवन में होने वाले शुभ और अशुभ के संकेत मिलते है या फिर यह सिर्फ बनी बनाई बातें हैं?